
बुलंदशहर। जिले की पहासू पुलिस ने पंखिया गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए दो आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर बदमाश बबलू, गंगा सिंह और मुशीर से सोने चांदी के आभूषण, तमंचा कारतूस, दो चाकू और 65 हजार की नगदी बरामद की है।
पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। थाना पहासू और गुलावठी में दो चोरियों की घटना का खुलासा भी इन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। घटना को अंजाम देने के लिए यह शातिर बदमाश सामान बेचने के बहाने घरों की रेकी किया करते थे और रेकी को करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे।
पुलिस ने शाहजहांपुर निवासी इन तीनों बदमाशों को पकड़ते हुए दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास के संबंध में पुलिस द्वारा अभी छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े : एक करोड़ की रिश्वत : फंस गया दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर! घूस लेने पहुंचा सहयोगी हरियाणा में गिरफ्तार, 30 लाख कैश मिला










