गाजियाबाद : व्यापारी से ठगी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र में विगत समय मे एक सर्राफा व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वहीं एसीपी वेव सिटी के नेतृत्व में वेवसिटी पुलिस ने इस मामले को चैलेंजिंग के रूप में लेते हुए घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। स्वाट टीम देहात औऱ वेवसिटी पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक किलो 900 ग्राम चांदी और एक लाख पांच हजार से अधिक की नगदी बरामद की है।

एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि स्वाट टीम ग्रामीण जोन व वेवसिटी पुलिस द्वारा सर्राफा व्यापारी से राह चलते ठगी की घटना करने वाले दो शातिर ठग, पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किये गए है। जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से सम्बन्धित 10,5000 रुपये व एक किलो 900 ग्राम चांदी व घटना में इस्तेमाल एक बाइक भी बरामद की गई है । दरअसल 25.07.2025 को थाना वेवसिटी के लालकुआं के पास एक सर्राफा व्यापारी जो गाजियाबाद से आगरा चांदी व नगद रूपये लेकर जा रहा था।

लाल कँआ के पास दो बाइक सवार युवकों ने सर्राफा व्यापारी से ठगी कर उसके बैग जिसमें एक किलो 900 ग्राम चाँदी व एक लाख 55 हजार रूपये की चोरी कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना वेवसिटी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। ठगी व अन्य घटनाओं की रोकथाम व वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीमं ग्रामीण व वेवसिटी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर सिटी अपार्टमेंट से आगे पुलिया के पास ग्राम गिरधरपुर की ओर से बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। परन्तु बाइक सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे।

इसी बीच बाइक सवार बदमाश फिसलकर गिर गये एवं अपने आप को घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया। बदमाशों की फायरिंग से पुलिस बाल-बाल बची । जबाबी कार्यवाही में फायर किया गया जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया।

इसके उपरांत पुलिस द्वारा दोनो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । घायल अवस्था में पकडे गये बदमाश ने अपना नाम अफसर पुत्र फारूख निवासी मौहल्ला शहीद गढी औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर व दूसरे बदमाश ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह निवासी कैलाश नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद बताया है।

पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से संबंधित एक किलो 900 ग्राम चाँदी व 10,5000 रूपये नगद व घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई है। घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बताया कि 25/07/2025 को करीब शाम चार बजे सुबह थाना क्षेत्र वेवसिटी में लालकुआ के पास एक सर्राफा व्यापारी से एक बैग जिसमें एक किलो 900 ग्राम चाँदी व एक लाख 55 हजार रूपये ठगी करके चोरी की घटना कर भाग गये थे । आज हम मैन रोड से बचते हुए गांव के रास्ते से वापस गाजियाबाद आ रहे थे।

पकड़े गए दोनों ही बदमाश काफी शातिर किस्म के बदमाश है और दोनों ही टप्पेबाजी का कार्य करते हैं । इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। और इनसे पूछताछ की जा रही है इन्होंने कितनी घटनाओं को अब तक अंजाम दिया है।

यह भी पढ़े : एक करोड़ की रिश्वत : फंस गया दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर! घूस लेने पहुंचा सहयोगी हरियाणा में गिरफ्तार, 30 लाख कैश मिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें