बुलंदशहर : दबंगों ने पेट्रोलपंप कर्मी को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

बुलंदशहर। एक पेट्रोल पंप पर दबंगों की दबंगई की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है जनपद बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में पेट्रोल डलवाने को लेकर बाइक सवार तीन लोगों का पेट्रोल पंप कर्मी से विवाद हो गया था।

विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर में कहा सुनी मारपीट में बदल गई और पेट्रोल पंप कर्मी के साथ बाइक सवार लोगों ने जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान कोई भी अन्य पंप कर्मचारी अपने साथी को बचाने के लिए आगे नहीं आया और पीड़ित के साथ बाइक सवारों द्वारा दो बार मारपीट की गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस वायरल सीसीटीवी वीडियो का संज्ञान लेकर इस मामले की जांच में जुट गई है पीड़ित द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

यह भी पढ़े : सीतापुर : ‘हर हर महादेव’ की जय घोष!बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालु, आतंकियों ने दी थी चुनौती

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें