
परतावल, महराजगंज। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार रात करीब 10:30बजे तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हो गई। सेमराचंद्रौली गांव के समीप हुई इस भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसामलिक क्षेत्र के अरमान और तबारक एक बाइक पर सवार होकर परतावल की ओर जा रहे थे, जबकि वार्ड नंबर 15 निवासी राजन और आनंद दूसरी बाइक पर थे। जैसे ही दोनों बाइकें सेमराचंद्ररौली गांव के पास पहुंचीं, आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सभी युवक दूर जा गिरे और बेहोश हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तबारक को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।
डी. एम संतोष कुमार शर्मा, एस. पी. सोमेन्द्र मीणा और थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष के अनुसार, “सड़क हादसे में तीन युवकों की मृत्यु और एक की गंभीर चोट अत्यंत दुःखद है। जांच जारी है।”
घटना की खबर फैलते ही परतावल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीन युवकों की असामयिक मृत्यु ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
यह भी पढ़े : सीतापुर : ‘हर हर महादेव’ की जय घोष!बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालु, आतंकियों ने दी थी चुनौती