सीतापुर : ‘हर हर महादेव’ की जय घोष!बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालु, आतंकियों ने दी थी चुनौती

  • आतंकियों ने बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर आने की दी थी चुनौती
  • बजरंगदल के कार्यकर्ता तब से हर वर्ष जाते है यात्रा पर

सीतापुर। विश्व हिंदू परिषद सीतापुर कार्यालय से 29 कार्यकर्ता बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को न करने की 2006 में आतंकवादियों द्वारा एक चुनौती दी गई थी यहां एक भी दर्शन करने अगर यात्री आता है तो जीवित वापस नहीं जाएगा।

उस समय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने यह चुनौती स्वीकार करते हुए 2006 में अपने-अपने घर का पता लिखकर जेब में रखा था यदि हम मर जाएं तो हमारे घर को सूचना दी जा सके बजरंग दल तब से यह यात्रा बड़ी संख्या निरंतर करता आ रहा है इसमें भारत के हर कोने से कार्यकर्ता पहुंचते हैं और भारत माता की जय हर हर महादेव से पूरा क्षेत्र जय घोष गूंजता रहता है।

बजरंग दल हर साल आतंकवादियों के मुंह पर तमाचा जैसा मारने का कार्य करता रहता है । हिंदुओं के लिए बूढ़ा अमरनाथ यात्रा बहुत महत्व है। हिंदू पुराण अनुसार पहलग्राम जम्मू कश्मीर स्थित है जहां भगवान शिव ने मां पार्वती को अमर कथा सुनाई थी। अमरनाथ यात्रा ने अवध प्रांत 2 अगस्त से प्रारंभ कर 7 अगस्त को वापसी करेगा। बस रवाना करते समय सभी कार्यकर्ताओं को नवीन अग्रवाल जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं को कंबल उपहार स्वरूप दिया गया ।

यात्रा रवाना करते समय प्रात धर्म प्रसार प्रमुख विपुल प्रताप सिंह उत्तम सिंह ,जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल , जिला सह मंत्री आशीष मिश्रा, प्रमोद सिंह जिला कोषाध्यक्ष, विभाग संयोजिका दुर्गा वाहिनी श्रीमती प्रज्ञा सिंह ,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख त्रिपुरेश, जिला संयोजक बजरंग दल अनुज भदोरिया नगर अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : पुणे के यवत में कर्फ्यू! जानिए कैसे भड़की हिंसा? चश्मदीद बोला- ‘मस्जिद की तरफ जा रही थी भीड़, किसी ने कहा- बेकरी भी मुस्लिमों की… और जला दी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल