जल्द स्थापित होंगे 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल: दयाशंकर मिश्र

लखनऊ : आयुष चिकित्सालयों को उन्नत कर एवं औषधियों की उपलब्धता बढ़ाकर जनता को आयुष चिकित्सा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। भविष्य में 50 बिस्तरों वाले और भी आयुष अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, टुरियागंज, लखनऊ में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तत्वावधान में क्षमता निर्माण कैपेसिटी बिल्डिंग के अंतर्गत अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में राज्य मंत्री, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने यह उद्गार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात संबोधित करते हुए आयुष मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आयुष के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बताया कि बजट बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। उत्तर प्रदेश आयुष मिशन की मिशन निदेशक सुश्री निशा अनंत ने उत्तर प्रदेश का डेटा प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रदेश में मुफ्त भूमि की कमी के कारण नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने में कठिनाई आ रही है। यदि लोग स्वेच्छा से भूमि दान करें तो नए आयुष केंद्र खोलने में सहायता मिलेगी।

भारत सरकार की ओर से संयुक्त सलाहकार डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि नए शोधों को प्रोत्साहित करने और उनका लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा हरसंभव बजट उपलब्ध कराया जाएगा। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. दिनेश कुमार मौर्य ने मांग की कि संस्थान में अन्य विषयों में एम.डी. पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएं एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बजट बढ़ाया जाए।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा

महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल