हरदोई : मंडल की समीक्षा बैठक कचरा प्रबंधन और बिजली आपूर्ति को लेकर कमिश्नर सख्त

हरदोई : विवेकानंद सभागार में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने नगर पालिका के विकास कार्यों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने कहा कि नगर पालिका में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए कूड़े का उठान, जल निकासी तथा नगर की साफ-सफाई को लेकर ईओ को कार्रवाई की चेतावनी दी जाए। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन की नियमित समीक्षा करें और सिनेमा चौराहे का चौड़ीकरण कराएं तथा इसे पीडब्ल्यूडी द्वारा रीडिजाइनिंग में शामिल किया जाए।

पीओ नेडा को निर्देश दिए गए कि वे कार्यालयों में सोलर प्लांट लगवाएं और पीएम सूर्यघर योजना में लक्ष्य के अनुसार प्रगति लाकर योजना का प्रचार-प्रसार करें और कैंप लगाएं। उद्यान विभाग को शाहाबाद क्षेत्र में एफपीओ की संख्या तथा आम के एफपीओ का पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने हरियावा में हाईटेक नर्सरी की स्थापना, विद्युत विभाग को आपूर्ति में सुधार, आम जनता के फोन उठाने, बेहतर जनसुनवाई व्यवस्था बनाने, समन्वित कमांड सिस्टम विकसित करने, टोल फ्री नंबर पर समस्याओं को सुनने तथा जेई को जवाबदेह बनाने के निर्देश दिए।

डीएम अनुनय झा ने कृषि महाविद्यालय में आरंभ होने वाली कक्षाओं की जानकारी दी। कमिश्नर ने कृषि विभाग को एफपीओ से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने, चिकित्सा प्रतिष्ठानों से एनओसी सुनिश्चित करने, एनक्वास प्रमाणीकरण में प्रगति लाने, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को डॉक्टरों द्वारा गोद लेने, टेली-कंसल्टेशन में सुधार करने तथा बाबटमऊ पीएचसी पर सुविधाओं का विस्तार करने को कहा।

एएनएम को प्रसव व अन्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित किए जाने पर कमिश्नर ने सराहना की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए और इसके विशेष कैंप लगाए जाएं। उन्होंने एनीमिया मुक्त अभियान को प्रभावी बनाने, एमसीडी स्क्रीनिंग में सुधार, दिव्यांगों की योजनाओं का प्रचार-प्रसार, दुकान निर्माण योजना व संचालन योजना का प्रचार, पात्र दिव्यांग बच्चों को बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाने को कहा।

जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के पूर्ण होते ही तत्काल सड़कों की मरम्मत कराई जाए। फैमिली आईडी कार्य में तेजी लाने, पंचायती राज विभाग द्वारा केंद्र वित्त व राज्य वित्त में भुगतान में अनावश्यक विलंब न करने, ग्राम पंचायतों के ओएसआर का सत्यापन शीघ्र कराने, प्लास्टिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने, डिजिटल लाइब्रेरी की कार्रवाई आगे बढ़ाने और परिवार रजिस्टर के अद्यतन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डॉ. जैकब ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंचायती राज विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने पर्यटन विभाग को कार्य समय से पूरा करने और बेसिक शिक्षा विभाग को विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जन्म प्रमाण पत्र में जिले की अच्छी प्रगति पर कमिश्नर ने डीएम और अन्य अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा।

पशुपालन विभाग को नंदबाबा दुग्ध योजना और गो-संवर्धन योजना में लक्ष्य के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने को कहा गया। गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की सराहना की गई।

इसके अतिरिक्त, कमिश्नर ने मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की समीक्षा की तथा निराश्रित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना में जिले की प्रगति की सराहना की।

उन्होंने संप्रेक्षण गृह में बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने और एक संगीत शिक्षक की व्यवस्था करने को कहा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में भी उन्होंने निर्देश दिए। कहा कि पीडब्ल्यूडी परियोजनाएं समय से पूर्ण हों और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने बताया कि साधिनावा में औद्योगिक क्षेत्र में कार्रवाई तेज़ी से चल रही है। कमिश्नर ने श्रम, उद्योग, समाज कल्याण, राजस्व और सहकारिता विभाग की भी समीक्षा की। डीएम ने जिले में चल रहे कई कार्यक्रमों में प्रगति की जानकारी दी।

बैठक में सीडीओ सान्या छाबड़ा, एडीएम प्रियंका सिंह, प्रफुल्ल त्रिपाठी, प्रमुख मंडलीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा

महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल