
लखनऊ : नागरिक उड्डयन विभाग के सहयोग से समारोह स्थल पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी। शहर के प्रमुख स्थानों जैसे 1090, 112 चौराहा, बड़े पार्कों में सायंकाल होमगार्ड, एसएसबी, पीएसी और पुलिस के बैंड द्वारा देशभक्ति गीत बजाए जाएंगे। मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने विधान भवन के सामने आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य, परंपरागत एवं गरिमा के साथ आकर्षक ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में सुबह 9 बजे के बाद मुख्यमंत्री का अभिभाषण सूचना विभाग द्वारा वीडियो लिंक के माध्यम से प्रसारित किया जाए और एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित भी किया जाए।
15 अगस्त को विधान भवन के समक्ष आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और वह जनता को संबोधित करेंगे। विधान भवन और लोक भवन के सामने साउंड सिस्टम के माध्यम से देशभक्ति गीत बजाए जाएं। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की प्रगति, विकसित नगरों और गांवों की झलक दिखाई जाए।
विधान भवन के समक्ष स्थापित स्व. चौधरी चरण सिंह और स्व. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमाओं सहित अन्य सभी प्रतिमाओं, लॉन और उद्यान की सफाई समय से पूरी कर ली जाए। 14 व 15 अगस्त को लोक निर्माण विभाग एवं पावर कॉरपोरेशन के साथ समन्वय कर सचिवालय के सभी भवनों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
लोक भवन और विधान भवन की डायनामिक फसाड लाइट को छोड़कर अन्य भवनों को विद्युत सजावट से प्रकाशित किया जाए। आजादी का अमृत महोत्सव और देशभक्ति से संबंधित 17 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री आवास से विधानसभा तक स्वतंत्रता दिवस और देशप्रेम से संबंधित पुष्पों की आकृतियां बनाई जाएंगी। बैठक में प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन अमित कुमार घोष, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी, नगर आयुक्त लखनऊ गौरव कुमार सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय