
बहराइच : रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व के पूर्व डाकघर में तकनीकी दिक्कतों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पयागपुर डाकघर में इन दिनों सिस्टम अपडेट किया जा रहा है, जिसके चलते रक्षाबंधन के लिए राखियों की बुकिंग नहीं हो पा रही है।
डाकघर में आने वाले लोगों को हर रोज़ यह जानकारी दी जा रही है कि सिस्टम अपडेट चल रहा है, जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। विशेष रूप से दूर-दराज़ में रहने वाली बहनों को अपने भाइयों के लिए राखी भेजने में बड़ी परेशानी हो रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रक्षाबंधन जैसे त्योहार के समय में डाक विभाग को पहले से ही पूरी तैयारी रखनी चाहिए थी। हम हर साल इसी माध्यम से राखी भेजते हैं, लेकिन इस बार सरकारी लापरवाही के कारण समय पर राखी पहुंचाना मुश्किल हो गया है। पूर्व में विभाग द्वारा खास तौर पर राखी से पहले राखी की बुकिंग के लिए स्पेशल लिफाफा तैयार किया जाता था, ताकि लोगों को रक्षाबंधन की पैकिंग करने में आसानी हो सके। किन्तु अब तो हालत यह है कि यदि 4 अगस्त तक सिस्टम ही अपडेट होता रहा, तो रक्षाबंधन के पर्व पर सुदूर अंचलों में राखी कैसे पहुँच पाएगी? तमाम भाइयों की कलाई सूनी रह जाएगी।
लोगों ने डाक विभाग से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि राखी जैसे भावनात्मक त्योहार की गरिमा बनी रहे और लोगों को राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय