
प्रयागराज, करछना : भारत सरकार द्वारा जनपद प्रयागराज के विकास खंड करछना अंतर्गत ग्राम पंचायत महोरी रीवा को उसके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर समृद्धि ग्राम पंचायत योजना में शामिल किया गया है। इस चयन के बाद गांव में खुशी और गर्व का माहौल है।
डिजिटल भारत निधि योजना के अंतर्गत प्रयागराज जनपद के प्रत्येक विकासखंड से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन किया जा रहा है, जिन्हें विकास की एक नई कड़ी से जोड़ा जाएगा। ग्राम पंचायत महोरी रीवा को यह सम्मान ग्राम प्रधान राजकुमार पटेल तथा सचिवगण कमल सिंह, आशीष सिंह, इंद्र कुमार यादव और सतीश सिंह के नेतृत्व में बीते पांच वर्षों में किए गए सतत विकास कार्यों के आधार पर मिला है।
शासन द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए प्रमुख कार्यों में निर्मित अंत्येष्टि स्थल, खेल मैदान, पेयजल योजना, आरआरसी सेंटर, पंचायत भवन, एसएलडब्ल्यू योजना, आवागमन व्यवस्था, जल निकासी हेतु नाली निर्माण, स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था को विशेष रूप से सराहा गया है। इन कार्यों के लिए शासन द्वारा पंचायत को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा आगे की विकासात्मक योजनाओं को लागू करने में प्राथमिकता दी जाएगी। विकास खंड करछना की 80 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत महोरी रीवा को डिजिटल भारत निधि योजना में शामिल किए जाने से गांव के निवासियों में उत्साह और गौरव की भावना है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय