
- जिले के 395703 किसानों को मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि
- महराजगंज कृषि विभाग की तैयारियां मुकम्मल,पिछले बार से 45903 अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
महराजगंज। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त दो अगस्त को जारी होगी। डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में 20वीं किस्त के रुपये भेजे जाएंगे। इसको लेकर जिले से 395703 किसानों का डाटा भेजा गया है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल छह हजार की सहायता दी जाती है। जो तीन किस्तों में मिलती है। प्रत्येक किस्त में दो हजार की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए भेजी जाती है।

दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के अनुसार जिले के किसानों के खाते में दो अगस्त को किसान सम्मान निधि के रूप में दो हजार रुपये की धनराशि पहुंचेगी। कृषि विभाग ने इस बार 395703 किसानों का डाटा सम्मान निधि के लिए शासन को भेज दिया है। 19 किस्त सिर्फ 3.50 लाख किसानों के खाते में ही पहुंची थी। पिछली बार से इस बार 45903 किसानों का डाटा अधिक भेजा गया है। पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त दो अगस्त को जारी होगी। किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल छह हजार की सहायता राशि मिलती है।
पूरे वर्ष तीन किस्त में राशि डीबीटी से भेजी जाती है। प्रत्येक चार माह में एक किस्त केंद्र से जारी होती है। 2 अगस्त को ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, ब्लाक, जिला स्तर और मंडी समिति परिसर में 20 वीं किस्त जारी होने का आयोजन किसान सम्मान उत्सव के रूप में दिखाया जाएगा और कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। कृषि विभाग इसकी तैयारी में जुटा है।
उप कृषि निदेशक, संजीव कुमार ने कहा कि पीएम सम्मान निधि की 20 वीं किस्त 2 अगस्त को डीबीटी से आंतरित होगी। इस बार 45703 किसानों का डाटा पिछली बार से अधिक भेजा गया। कुल 395703 किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंचेगी।
यह भी पढ़े : पटना : AIIMS के डॉक्टरों की हड़ताल! ओपीडी-इमरजेंसी ठप, MLA चेतन आनंद के खिलाफ FIR की मांग











