जालौन: लापरवाह मेडिकल कालेज पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया एक्शन, दो डॉक्टर्स सहित पांच निलंबित

जालौन के राजकीय मेडिकल कालेज में ऑपरेशन टेबल पर गलत मरीज लिटाने की खबर को संज्ञान में लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा एक्शन लिया है। डिप्टी सीएम द्वारा मामले में जांच कमेटी के गठन के दिए गए आदेश के बाद मामले में दो डॉक्टर्स सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही मामले की 15 दिनों तक गहन जांच की जाएगी। जिजके बाद दोषियों पर सख्त कार्यवाही की आशंका जताई जा रही है।

विवरण में बताते चलें कि माधौगढ़ के डिकोली निवासी बृजेश चौधरी पुत्र लालजी पेट में दर्द की समस्या होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में 28 जुलाई को भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उसे सर्जरी विभाग के वार्ड नम्बर 7 में भर्ती किया गया था। इसके बाद उसके आंतों में सूजन जांच के बाद पाई गई थी और यहां उसका इलाज भी चल रहा था। वहीं सर्जरी विभाग में डॉक्टर ने मरीज से कहा था कि सुबह डिस्चार्ज कर देंगे। उसके बाद दूसरे दिन मरीज को स्टाफ के लोग आए और ओटी में ले गए। यहां मरीज को दो इंजेक्शन लगाने के साथ सर्जरी की ड्रेस पहना दी गई।

ऑपरेशन की ड्रेस देखकर मरीज बृजेश चौधरी घबरा गया था और किसी तरह डॉक्टर और स्टाफ को परिजनों से मिलने की बात कह कर चकमा देकर वहां से भाग निकला था। जिससे उसकी जान बची थी। उक्त मामले में लगातार बचाव कर रहे मेडिकल कालेज प्रसाशन के विरुद्ध डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा एक्शन लिया। डिप्टी सीएम ने मामले में ड्यूटी पर तैनात सहायक आचार्य, सर्जरी विभाग एवं सीनियर रेजिडेंस और तीन नर्सों को किया गया निलंबित किया है। डिप्टी सीएम के एक्शन के बाद मेडिकल प्रसाशन में।हड़कम्प मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें