बहराइच : मिट्टी खनन से बने गड्ढे बने मौत का जाल, दो मासूम बच्चियों की डूबकर मौत

बहराइच : नगर पंचायत के राम जानकी वार्ड नंबर 10 में बुधवार को दो मासूम बच्चियों की डूबकर मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के अगले दिन जब स्थानीय लोगों ने घटनास्थल का जायजा लिया तो देखा कि हादसे के 24 घंटे बाद भी विशाल गड्ढों के चारों ओर कोई चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग या निगरानी की व्यवस्था नहीं है।

बस्ती के किनारे मौजूद ये गड्ढे अब तालाब का रूप ले चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह भूमि रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य से जुड़ी है, जहां मिट्टी निकालने के लिए जमीन को खोद दिया गया था, लेकिन बाद में उसकी सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। लगातार बारिश के कारण ये गड्ढे जलाशयों में तब्दील हो चुके हैं, जो अब बच्चों और जानवरों दोनों के लिए खतरा बने हुए हैं।

नैना 10 और वैष्णवी 12 की मौत से इलाके में शोक का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर पहले ही इन गड्ढों पर सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए होते, तो शायद ये जानें बचाई जा सकती थीं। लोगों ने मांग की है कि गड्ढों को तत्काल सुरक्षित किया जाए, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें