मेरठ: ट्रांसफार्मर चोरी गैंग का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

मेरठ : थाना हस्तिनापुर पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ट्रांसफार्मर के तार और उपकरण चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया। इस दौरान 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया।

उप निरीक्षक पुनीत पाण्डेय ने बताया कि थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। ग्राम सैफपुर कर्मचन्दपुर से रानी नंगला जाने वाले मार्ग पर आम के बाग के पास पहुँचे तो वहां कुछ संदिग्ध वाहन खड़े दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जैसे ही अपनी गाड़ी रोककर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को चेक करने का प्रयास किया, तभी ईख के खेत में से कुछ लोगों ने चिल्लाकर कहा कि पुलिस है, और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जान का खतरा देख पुलिस टीम ने चेतावनी देकर चारों ओर से घेराबंदी कर दी।

घेराबंदी के दौरान पुलिस ने अंकित पुत्र राकेश, गौरव पुत्र सतेन्द्र, निवासीगण ग्राम शाहकोलीपुर थाना भावनपुर; प्रियांशु पुत्र सुरेन्द्र कुमार, निवासी जयभीमनगर अम्बेडकर मूर्ति के पास गढ़ रोड थाना भावनपुर; गुड्डू उर्फ उवैश पुत्र खालिद, निवासी पचपैड़ा थाना भावनपुर; एवं शाहबाज पुत्र मुस्ताक, निवासी बजरी सुभाष चौक थाना परीक्षितगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक महिंद्रा बुलेरो पिकअप, स्विफ्ट डिजायर कार, स्प्लेंडर बाइक, एक चैन कुप्पी, आठ छोटे-बड़े पौने, 17 छोटी-बड़ी चाबियाँ, एक प्लास, तीन छोटे-बड़े हथौड़े, एक वेल्डिंग मशीन, एक बंडल बिजली केबल, एक रस्सा, एक प्लास्टिक पाइप, एक 50 लीटर का जरीकैन तथा उनकी निशानदेही पर सात स्टार्टर और लगभग 40 किलो ट्रांसफार्मर की कॉयल व तार बरामद किए गए।

गैंग लीडर फरार, कई घटनाओं का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गैंग लीडर रवि उर्फ लकड़ फरार है, जो कुछ समय पहले हत्या के मुकदमे में जेल से छूट कर आया है। उसके नेतृत्व में हमारे व फरार अन्य साथियों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुलाई माह में थाना हस्तिनापुर के ग्राम अकबरपुर गढ़ी, ग्राम गुढ़ा, ग्राम खाईखेड़ा; थाना मवाना के ग्राम मटोरा के जंगल; थाना सरधना क्षेत्र के छबड़िया; थाना किला परीक्षितगढ़ के ग्राम बहादुरपुर; थाना इंचौली के ग्राम मसूरी के जंगल से, तथा एन्टी-थैफ्ट थाने से संबंधित कई अभियोगों में ट्रांसफार्मर, ट्यूबवेलों के स्टार्टर व केबल आदि सामान चोरी किया गया था।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें