
महाराजगंज: सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया टोला मंगलपुर में गुरुवार को नायब तहसीलदार और सिंचाई विभाग टीम ने ग्रामीणों के शिकायत पर नहर पटरी पर किए गए अतिक्रमण को पुलिस टीम के मौजूदगी में हटवाया गया।
सिंदुरिया टोला मंगलपुर में नहर पटरी पर मंगलपुर निवासी जंत्री, गूंजेश, संतराज, वीरेंद्र, हरिलाल,नरायन, अलगू, जगदीश, नवमी, श्रीराम, भुअर, राम नैन आदि ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया था। ग्रामीणों के शिकायत पर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए सिंचाई विभाग से नोटिस दिया गया था। गुरुवार को नायब तहसीलदार सदर देश दीपक त्रिपाठी, सहायक अभियंता सिचाई विभाग तनु श्री, राजस्व निरीक्षक सुनील चौधरी साहित राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर सिचाई विभाग के द्वारा लाउड स्पीकर लगाकर अतिक्रमणकारियों से एक घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश भी जारी किया गया।
अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण न हटाने की दशा में उक्त टीम ने सिंदुरिया पुलिस के मदद से जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटवाया।इस संबंध मे नायब तहसीलदार सदर देश दीपक त्रिपाठी ने बताया ग्रामीणों की शिकायत पर सिंदुरिया टोला मंगलपुर मे अतिक्रमण हटाया गया।
ये भी पढ़ें:
यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/
Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/












