Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?

Malegaon Blast Case : मालेगांव बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष धमाके की घटना को तो साबित कर पाया, लेकिन यह सिद्ध नहीं कर सका कि बम मोटरसाइकिल में रखा गया था।

‘भगवा आतंकवाद’ के नैरेटिव पर भाजपा का पलटवार

अदालत के इस फैसले के तुरंत बाद, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता। कांग्रेस ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति के लिए भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव गढ़ा और निर्दोषों पर फर्जी केस थोपे।”

मालवीय ने आगे कहा, “साफ है, कांग्रेस ने एक साजिश रची थी। सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम और सुशीलकुमार शिंदे जैसे नेताओं को सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने अपने पोस्ट का समापन “सनातन धर्म पवित्र है। हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता। गर्व से कहो हम हिंदू हैं” लिखकर किया।

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में धार्मिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है, जिससे इस मामले के राजनीतिक परिणाम और भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : हिंदू बेटी से जबरन निकाह कराने की दे रहा था धमकी, 10 साल से झाड़-फूंक कर प्रताड़ित किया, आरोपी नईम गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

चमोली के हेलंग में भारी भूस्खलन, 8 मजदूर घायल

चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल