
नई दिल्ली: स्मार्टफोन प्रोसेसर बनाने वाली दिग्गज टेक कंपनी Qualcomm अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अपनी तकनीकी पकड़ मजबूत कर रही है। हाल ही में कंपनी ने दिल्ली में ‘Snapdragon for India Auto Day’ नाम से एक खास इवेंट आयोजित किया, जहां भारत में स्मार्ट और कनेक्टेड वाहनों के भविष्य की झलक दिखाई गई।
इस आयोजन में Qualcomm ने बताया कि वह कैसे भारत की सड़कों को और ज्यादा सुरक्षित, स्मार्ट और टेक्नोलॉजी-संचालित बनाने जा रही है। कंपनी ने फोर-व्हीलर्स के साथ-साथ टू-व्हीलर्स के लिए भी खास योजनाओं का खुलासा किया।
Snapdragon Digital Chassis: भविष्य की गाड़ियों के लिए नया प्लेटफॉर्म
कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण Snapdragon Digital Chassis रहा, जो एक आधुनिक ऑटोमोटिव टेक प्लेटफॉर्म है। इसमें कई हिस्से शामिल हैं, जो गाड़ियों को न सिर्फ स्मार्ट बनाते हैं, बल्कि उन्हें खुद से सोचने और निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं।
Snapdragon Cockpit: यह वाहन के डैशबोर्ड को AI-सक्षम बनाता है, जिसमें वॉइस असिस्टेंट, मल्टी-स्क्रीन एंटरटेनमेंट और हाई-क्वालिटी ग्राफिक्स जैसे फीचर्स होते हैं।
Snapdragon Ride और Ride Flex: यह सिस्टम ड्राइवर की मदद के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सपोर्ट करता है, जैसे ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल।
Snapdragon Auto Connectivity: 4G/5G नेटवर्क, GPS और V2X (Vehicle to Everything) कनेक्टिविटी से यह गाड़ी को इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रैफिक से जोड़े रखता है।
Car-to-Cloud Platform: यह सिस्टम वाहनों को ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, सब्सक्रिप्शन-आधारित फीचर्स और नई सेवाएं देने की सुविधा देता है – ठीक स्मार्टफोन की तरह।
भारत बना Qualcomm की इंजीनियरिंग का ग्लोबल हब
Qualcomm ने बताया कि भारत अब उसका सबसे बड़ा वैश्विक इंजीनियरिंग केंद्र बन गया है। कंपनी भारत की ट्रैफिक चुनौतियों और मौसम को ध्यान में रखकर तकनीकों को स्थानीय रूप से विकसित कर रही है, जिससे वे ज्यादा प्रभावी और सुरक्षित साबित हों।
भारतीय कंपनियां पहले ही उठा रही हैं तकनीकी लाभ
भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां Qualcomm की तकनीकों को तेजी से अपना रही हैं।
मारुति सुजुकी 2022 से अपने इंफोटेनमेंट सिस्टम में स्नैपड्रैगन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। अब कंपनी अपनी आगामी इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara में भी इस तकनीक को शामिल करेगी।
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें जैसे BE.6 और XUV 9e में Qualcomm की तकनीक का उपयोग हो रहा है। इन गाड़ियों में AI-सक्षम ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए RAiDiO.FYI और Melodic Drive जैसे इनोवेटिव फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें मशहूर आर्टिस्ट will.i.am के साथ मिलकर विकसित किया गया है।
टू-व्हीलर सेगमेंट में भी Qualcomm की बड़ी एंट्री
Qualcomm ने यह भी बताया कि वह भारत के विशाल दोपहिया वाहन बाजार को ध्यान में रखते हुए स्नैपड्रैगन राइड प्लेटफॉर्म को स्कूटर और मोटरसाइकिल के लिए भी तैयार कर रही है। इसमें होंगे:
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
GPS ट्रैकिंग
एंटी-थेफ्ट अलर्ट
रोडसाइड असिस्टेंस जैसी स्मार्ट सुविधाएं।