
रुपईडीहा, बहराइच। विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। एसएसबी मानव तस्करी रोधी इकाई प्रभारी मोहिनी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को एसएसबी कैंप से रवाना किया।
मानव तस्करी को ना कहें व हर जीवन की कीमत होती है जैसे नारों के साथ रैली रूपईडीहा चौराहा, सरकारी व प्राइवेट बस स्टैंड होते हुए चेक पोस्ट तक निकाली गई। रैली के दौरान पंपलेट वितरण, स्टीकर चस्पा और जन संवाद के माध्यम से मानव तस्करी के प्रकार, कारण, प्रभाव व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।
विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई गई। हेल्पलाइन नंबर 1098 और 112 सहित अन्य संसाधनों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर एसएसबी के रेहान खान, यसवीर सिंह, सीमा चंद्र, विवाश सोनी और देहात इंडिया संस्था से पीसी मो. इमरान, सीपीओ मुजम्मिल, नीरज, सरिता, पवन कुमार, निर्मला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मालेगांव ब्लास्ट मामला : NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला, साध्वी प्रज्ञा समेत सभी 7 आरोपी बरी