उत्तराखंड पंचायत चुनाव : 10,915 पदों पर मतगणना जारी, सुबह 8 बजे से हो रही कड़ी निगरानी

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों के कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना हो रही है। मतगणना स्थलों पर उम्मीदवारों व उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों कर मतों की गिनती शुरू हो रही है। मतगणना की निगरानी प्रेक्षकों, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मतगणना केंद्रों पर आवश्यक बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाने के बाद आयोग की वेबसाइट पर इन्हें प्रदर्शित किया जाएगा।

पौड़ी जनपद में मतगणना के लिए 15 विकासखंडों में 180 टेबल लगायी गई हैं। अल्मोड़ा जनपद के 11 ब्लाकों में 122 टेबल लगाई गई हैं और 785 कार्मिकों की तैनाती की गई है। बागेश्वर जिले में छह ग्राम प्रधानों के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

चमोली के हेलंग में भारी भूस्खलन, 8 मजदूर घायल

चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल