जालौन : मत्स्य ठेका पट्टा की नीलामी को निरस्त करने का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

जालौन : यमुना खंड-13 के मत्स्य आखेट के लिए की गई पानी की नीलामी में पक्षपात के आरोप लगाते हुए मत्स्य समितियों के सदस्यों ने नीलामी को निरस्त कर पुनः नीलामी कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील कालपी में यमुना नदी खंड संख्या 13 की नीलामी दिनांक 28/07/2025 को हुई थी। ज्ञापनदाताओं ने जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायती पत्र में बताया कि समस्त खंडों की नीलामी सही ढंग से नियमानुसार हुई, किंतु खंड संख्या 13 की नीलामी एसडीएम महोदय द्वारा एलाउंस कर के की गई। उन्होंने कहा कि खंड संख्या 13 की नीलामी की तारीख बढ़ाई जाएगी और पुनः विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

इस खंड में भाग लेने वाले सचिव और अध्यक्ष घर जा सकते हैं यह कहने के बाद, अन्य दो समितियों मत्स्य जीवी समिति मदरालालपुर 02, 03 के सचिव और अध्यक्ष के चले जाने के बाद गुपचुप तरीके से माफियाओं की समिति को मूल्यांकन राशि पर पट्टा दे दिया गया, जोकि आम बेरोजगार नागरिकों के साथ एक छल है।

प्रार्थना करने वालों में समिति अध्यक्ष विमला देवी, समिति सचिव युवराज सिंह, सुरेंद्र कुमार और सहदेव निषाद ने मांग की है कि खंड संख्या 13 की नीलामी पुनः कराई जाए।

उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि उपनिदेशक मत्स्य झांसी, उपनिदेशक सहकारिता मत्स्य लखनऊ, निदेशक मत्स्य निदेशालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग लखनऊ को भेजी गई है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल

महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें