
मथुरा : नगर में बीते दिन एक चांदी व्यापारी से हुई लूट की सनसनीखेज घटना ने न केवल व्यापारिक जगत को, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में बुधवार को सोनी समाज सेवा समिति द्वारा एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई गई और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की गई।
यह बैठक समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार के निज निवास पर संपन्न हुई, जिसमें समिति के प्रमुख पदाधिकारी, व्यापारी प्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आए दिन हो रही आपराधिक घटनाएं यह दर्शाती हैं कि बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है। इससे व्यापारियों में भय का माहौल बनता जा रहा है।
बैठक में रखी गई प्रमुख मांगें
बाजार क्षेत्रों में पुलिस गश्त को तुरंत प्रभाव से बढ़ाया जाए।
सीसीटीवी कैमरों की संख्या एवं निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए विशेष पुलिस सहायता केंद्र बनाए जाएं।
बैठक में मौजूद डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने जानकारी दी कि लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन कर दिया है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
उपस्थित पदाधिकारियों में शामिल रहे
डॉ. देवेंद्र कुमार – अध्यक्ष, सोनी समाज सेवा समिति
दीपक वर्मा – महामंत्री
उमेश सोनी – कोषाध्यक्ष
महेंद्र नाथ वर्मा – संरक्षक
यूसी वर्मा, राधे श्याम वर्मा, महेश चंद वर्मा – उपाध्यक्ष
तथा अन्य वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारीगण।
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो समिति एवं व्यापारी समुदाय उग्र कदम उठाने पर विवश होगा।
ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल
महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस











