
महराजगंज : बृजमनगंज विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में गुरुवार, 31 जुलाई को आठ घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी एक्सईएन आनंदनगर ई. चन्द्रेश उपाध्याय ने दी।
उन्होंने बताया कि उपकेंद्र पर स्थापित 5 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग व अन्य तकनीकी कार्यों के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगी।
बिजली कटौती का असर नगर पंचायत बृजमनगंज, बृजमनगंज ग्रामीण, धानी, बहदूरी और खड़खोड़ा फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में अपेक्षा से अधिक या कम समय लग सकता है, जिससे आपूर्ति बहाल होने के समय में कुछ परिवर्तन संभव है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल
महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस











