नई दिल्ली : भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के बीच झटका, ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ

नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक बातचीत के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका भारत से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। यह निर्णय 1 अगस्त से लागू होगा।

ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा की। उन्होंने कहा कि यह फैसला अमेरिका के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए लिया गया है।

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच एक संभावित ट्रेड डील को लेकर पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन इस बीच ट्रंप का यह एकतरफा फैसला दोनों देशों के व्यापार संबंधों में नई चुनौती खड़ी कर सकता है।

इस टैरिफ के दायरे में कौन-कौन से उत्पाद आएंगे, इस पर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल

महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें