
जालौन : झांसी-कानपुर हाईवे पर बड़ागांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें गिरथान निवासी 25 वर्षीय चंद्रकांत उर्फ चंचल पाठक की मौत हो गई। वह सुबह बाइक लेकर गांव से उरई किसी काम से आया था। काम निपटाने के बाद वह करीब 10 बजे वापस गांव जा रहा था। इसी दौरान झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम बड़ागांव के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस और उरई कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हलका इंचार्ज सत्यभान सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक घर में इकलौता था और अपने पिता कालिदास के साथ खेती कर परिवार के भरण-पोषण में मदद करता था। उसकी मौत से पत्नी अपर्णा पाठक, मां पुष्पा देवी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल
महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस











