
कासगंज : नवागत जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने पत्रकारों से परिचय लेने के बाद स्वयं का परिचय दिया। इस मौके पर डीएम ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया कि बेहतर शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। यह कृषि प्रधान जिला है, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवागत डीएम प्रणय सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करना होगा। थानों और तहसीलों पर आने वाले फरियादियों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए आईजीआरएस की सुविधा लागू की गई है, जिससे फरियादियों की समस्या का समाधान कर उन्हें संतुष्ट किया जा सके। इससे फरियादियों की समस्याएं निचले स्तर पर थानों और तहसीलों पर ही समाप्त हो सकेंगी। साथ ही जिला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग भी कराई जाएगी।
जनता की समस्याओं के समाधान में जो भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि जब फरियादी अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय तक आते हैं, तो उनका पूरा दिन खराब हो जाता है और उन्हें अपना काम भी छोड़ना पड़ता है।
डीएम प्रणय सिंह ने बताया कि उन्होंने बीटेक और एमबीए की पढ़ाई दिल्ली से की है। वह 2015 में आईएएस बने थे। वह बनारस में नगर आयुक्त और सहारनपुर में सीडीओ रह चुके हैं। हाल ही में वे अपर आयुक्त प्रशासन, गन्ना प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। कासगंज उनका जिलाधिकारी के रूप में पहला जिला है।
ये भी पढ़ें:
मुरादाबाद : मंडी में आत्महत्या से हंगामा, प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आढ़तियों का विरोध
जालौन: घर में सो रहे दंपति को सांप ने काटा, दोनों की मौत