
गुरसहायगंज : जलालाबाद के मोहल्ला मठिया में पिकअप गाड़ी से भैंस चुराने आए बदमाश को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि उसके साथी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश ने साथियों के नाम भी बताए हैं और पुलिस को “महीना बंदी” देने की भी बात कही है।
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में भैंस चोरों का आतंक फैला हुआ है। पिछले दिनों कई लोगों की दरवाजे के बाहर बंधी कीमती भैंसें चोरी हो गई थीं, जिसको लेकर लोगों ने भैंसों की सुरक्षा करनी शुरू कर दी थी और वे घर के बाहर लेटने लगे थे।
मंगलवार की रात जलालाबाद के मठिया मोहल्ले में पिकअप सवार बदमाश भैंस चोरी के इरादे से आए और एक व्यक्ति की भैंस को खोलकर पिकअप में लादने ही जा रहे थे कि ग्रामीणों की आंख खुल गई। उन्होंने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान एक बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जबकि उसके साथी पिकअप सहित मौके से फरार हो गए।
बदमाश के पकड़े जाने की सूचना पर दर्जनों लोग मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने उसकी जमकर धुनाई कर दी। पकड़े गए बदमाश ने मौके से भागे अपने साथियों के नाम भी बताए हैं। इसके अलावा उसने यह भी बताया कि वह पुलिस को जानवर चुराने के एवज में महीने में रुपए भी देता है।
मालूम हो कि जलालाबाद में जानवर चोरी की यह पांचवीं घटना है।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : मंडी में आत्महत्या से हंगामा, प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आढ़तियों का विरोध
जालौन: घर में सो रहे दंपति को सांप ने काटा, दोनों की मौत