नकली दवाइयों का नेटवर्क ध्वस्त, STF की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

देहरादून। उत्तराखंड STF को नकली दवाइयों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक संगठित गिरोह, जो मेडिकल स्टोर की आड़ में नकली दवाइयों का निर्माण और आपूर्ति कर रहा था, उसे ध्वस्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले इस गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद, अब STF ने इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड को भी पंजाब के ज़ीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया है। STF के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून को नकली आउटर बॉक्स, लेबल और QR कोड के साथ नकली दवाइयों की बड़ी खेप के साथ संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए STF ने जांच को और तेज़ किया, जिसके तहत नवीन बंसल, आदित्य काला, और देवी दयाल गुप्ता को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड पंकज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, जो हरियाणा के पंचकूला में मेडिकल स्टोर चलाता है और लाइसेंस प्राप्त दवा विक्रेता है। लेकिन लाइसेंस की आड़ में यह गिरोह नकली दवाइयों का निर्माण कर उन्हें एम्बुलेंस के जरिए मेडिकल स्टोर तक पहुंचाता था।

पंकज शर्मा को STF ने पंजाब के ज़ीरकपुर से धर दबोचा है। STF की जांच में कई और संदिग्धों की पहचान की गई है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने यह भी बताया कि नकली दवाइयां खरीदने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस पूरे नेटवर्क को जड़ से समाप्त किया जा सके।

ये भी पढ़े – उत्तराखंड में धर्मांतरण रोकने को लेकर सरकार सख्त, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने बताया सही दिशा में उठाया कदम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल