गांदरबल हादसे में बच गए सभी जवान! हथियार लापता, ड्राइवर चोटिल, जवानों के सुरक्षित बाहर निकलने का वीडियो वायरल

Gandarbal ITBP Bus Accident : बुधवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल हादसे में नया अपडेट आया है। कुल्लन इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस अचानक सिंध नदी में जा गिरी थी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब इलाके में तेज बारिश हो रही थी, जिससे सड़कें बेहद फिसलन भरी हो गई थीं। अब जानकारी मिली है कि हादसे में सभी जवान सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं, लेकिन बस ड्राइवर घायल है। साथ ही जवानों के हथियार लापता हैं।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस बस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सभी जवान समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए, और किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

हादसे में सभी जवान सुरक्षित बचें

हादसे के तुरंत बाद, राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया। एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नदी में गिरी बस से जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला। सामने आए वीडियो में बचावकर्मी बस के अंदर जाकर जवानों को बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में कुल कितने जवान सवार थे।

बस ड्राइवर घायल, हथियार लापता

इस हादसे में बस चालक को चोटें आई हैं, और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी जवान सुरक्षित हैं, लेकिन उनके कुछ हथियार अभी तक लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

हादसे की वजह की जांच जारी

फिलहाल, बस हादसे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि तेज बारिश के कारण सड़कों पर हुई फिसलन या किसी तकनीकी खराबी की वजह से यह दुर्घटना हुई होगी। पुलिस और संबंधित विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं, और जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़े : Barabanki : महिला सिपाही विमलेश की संदिग्ध मौत से उठे सवाल, 2024 में दर्ज कराया था रेप केस, हाईवे किनारे मिला शव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल