
- सुबेहा थाने में तैनात थी महिला आरक्षी, ड्यूटी से लापता होने के दो दिन बाद मिली लाश
Barabanki : 2017 बैच की महिला सिपाही विमलेश पाल (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी है। सुबेहा थाने में तैनात विमलेश मूल रूप से सुल्तानपुर जनपद की निवासी थीं और 11 अगस्त 2024 से बाराबंकी में सेवा दे रही थीं।
बताया जा रहा है कि वह 27 जुलाई को ड्यूटी पर गई थीं, लेकिन इसके बाद से लापता थीं। रविवार को उनकी ड्यूटी रामनगर महादेव में लगी थी, मगर वह वहां नहीं पहुंचीं। इसी बीच उनकी लाश संदिग्ध हालात में मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
2017 बैच की कर्मठ सिपाही, 2024 में किया था आरोप
सूत्रों के अनुसार, विमलेश ने वर्ष 2024 में बाराबंकी कोतवाली में एक सहकर्मी सिपाही इंद्रेश मौर्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला उस समय काफी सुर्खियों में रहा था।
हत्या या आत्महत्या?
अब उनकी मौत को लेकर यह चर्चा तेज हो गई है कि यह एक सुनियोजित साजिश है या मानसिक दबाव में लिया गया आत्मघाती कदम। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से जांच की बात कही जा रही है।
परिजनों और विभागीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच को गोपनीय रखा गया है। हालांकि, महिला सिपाही की पुरानी शिकायत और वर्तमान संदिग्ध परिस्थितियां मामले को गंभीर और संवेदनशील बना रही हैं।
यह भी पढ़े : जालौन : शमशान न होने से मजबूरी में सड़क पर हुआ अंतिम संस्कार, वीडियो वायरल