बाराबंकी : ननिहापुर की सड़क बनी कीचड़ का समंदर, गांव में फंसी जिंदगी

  • बारिश के बाद जलजमाव से बेहाल ग्रामीण, पैदल निकलना भी दूभर

दरियाबाद, बाराबंकी। विकास खंड दरियाबाद की ग्राम पंचायत मियागंज के ननिहापुर गांव में हर बारिश के बाद मुख्य मार्ग पर जलभराव और कीचड़ लोगों की जिंदगी को मुसीबत बना रहा है। नालियों की उचित सफाई और जल निकासी की व्यवस्था न होने से यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह समस्या कोई नई नहीं है। हर बारिश में सड़क तालाब बन जाती है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। विकास बाजपेई के घर के पास की मुख्य सड़क पर पानी और कीचड़ इस कदर भर चुका है कि लोगों का पैदल निकलना भी नामुमकिन हो गया है।

शिकायतें बेअसर, प्रशासन मौन

गांव के निवासी चंद्रशेखर, रामायण सिंह और विकास बाजपेई सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस समस्या को लेकर अधिकारियों को पत्र दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। रामायण सिंह ने चेताया कि यदि स्थिति यही रही तो संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है।

स्थायी समाधान की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़कों के दोनों ओर पक्की नालियों का निर्माण कर जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए ताकि हर साल की इस समस्या से छुटकारा मिल सके।

यह भी पढ़े : अल-कायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन बेंगलुरु से गिरफ्तार, 4 आतंकी, 5 इंस्टाग्राम अकाउंट से फैला रहे थे ‘जिहाद’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल