कन्नौज: दो पक्षों में बीच सड़क पर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

  • मामला कन्नौज जिले की कोतवाली के तिर्वा बेल मार्ग का

कन्नौज जनपद की तहसील तिर्वा में मामूली बात को लेकर बीच सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का कोई शिकायती पत्र ना मिलने के कारण कोतवाली पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

जानकारी देते हुए चले कि मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब तिर्वा बेला मार्ग पर नगर के जटियापुर गांव की ओर जाने वाले मार्ग के निकट किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जानकार मारपीट हुई। बीच सड़क झगड़ा होते देख आसपास से गुजर रहे राहगीर और आसपास के कुछ दुकानदार मौके पर पहुंचे। लोगों ने बीच बचाव कर झगड़ रहे दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। करीब आधे घंटे तक रही गहमागहमी के बाद दोनों पक्ष इधर उधर चले गए।

इस दौरान किसी शख्स द्वारा घटना का वीडियो वायरल कर दिया गया।मामले को लेकर तिर्वा कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि उपरोक्त मामले की जानकारी वायरल वीडियो से ही हुई है, कोई भी मामले की शिकायत को दर्ज कराने नहीं आया। अगर कोई पीड़ित पक्ष आता है तो मामले में जांच और कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल