
- विदाई पार्टी की खुमारी में वॉर्ड और मरीजों की परेशानी को दरकिनार कर डीजे बजा लाउड
- अस्पताल के स्टाफ ने तोड़ीं सभी मर्यादाएं, जमकर नाचे, मचाया हो हल्ला
हमीरपुर: यूपी का हमीरपुर इन दिनों सुर्खियों में है। सरकारी महकमें के लोग हर दिन एक नया कांड कर रहे हैं। इनमें से सबसे आगे स्वास्थ्य विभाग है जिसका लगातार दूसरे दिन वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ताजा मामला जिला महिला अस्पताल हमीरपुर का है।
जहां अस्पताल के ओपीडी को डॉक्टर और नर्सों ने पब, डिस्को और डांस फ्लोर के सरीखे उपयोग करते हुए जमकर पार्टी की। सभी मर्यादाएं ही तार तार कर दीं। महिला अस्पताल की सीएमएस के रिटायर्ड होने पर पूरे स्टाफ ने ऐसी विदाई दी कि ढोल नगाड़ों और डीजे के शोर से पास के वॉर में एडमिट मरीज परेशान हो गए। बावजूद इसके डॉक्टरों और स्टाफ ने जमकर डांस किया।
फुल आवाज में गाने बजाए गए। मंगलवार को इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गई है।
सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ की विदाई पार्टी में “तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे” गाने पर सीएचओ और महिला कर्मचारियों के ठुमके लगाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था इससे पहले ही इसी विभाग का दूसरे वीडियो ने तहलका मचा दिया।
अस्पताल की ओपीडी को बनाया विदाई पार्टी केंद्र
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अंजुला गुप्ता के सेवा से रिटायर्ड होने और जिला पुरुष अस्पताल के बड़े बाबू खुर्शीद का स्थानांतरण होने पर सामूहिक रूप से महिला अस्पताल की ओपीडी में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी गुप्ता और तमाम अधिकारियों के साथ ही पुरुष और महिला अस्पताल के स्टाफ के ढोल नगाड़े की धुन में डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ढोल नगाड़े और डीजे के गाने पर चिकित्सकों और डॉक्टरों ने जमकर डांस किया।
मरीजों की परेशानी को दरकिनार कर जमकर हुआ हो हल्ला
समारोह में ढोल नगाड़े बजने से पूरे अस्पताल के मरीजों के साथ ही आम लोग दंग रह गए। इस दौरान वॉर्डो में एडमिट मरीज अमन, चैन और शांति के लिए परेशान रहे लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। दोनों वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ विभाग में ह्ड़कंप मच गया है।
सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
वहीं सीएमओ गीतम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो एक माह पुराना है। जो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने दोनों वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए है।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/