कन्नौज: डिंपल पर टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ सपा महिला नेत्रियों ने सौंपा एसपी को ज्ञापन

  • मामला कन्नौज जिले के पुलिस कप्तान को सपा महिला नेत्रियों द्वारा मौलाना पर कार्यवाही को लेकर दिए गए ज्ञापन का।
  • पूर्व सीएम और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव की पत्नी हैं डिंपल यादव।
  • मौलाना साजिद रशीदी पर है डिंपल पर आपत्तिजन टिप्पणी का आरोप।

कन्नौज: सपा महिला नेत्रियों ने पूर्व सीएम और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मंगलवार को जिले के एसपी को ज्ञापन सौंपा है।जानकारी देते हुए चले कि, मौलाना द्वारा कन्नौज जिले की पुर्व सांसद डिंपल यादव के खिलाफ उपरोक्त मौलाना ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इसको लेकर पूरे प्रदेश के कई जिलों में सपाइयों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया था।आज मंगलवार को जिले में सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष कंचन कन्नौजिया के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं ने एसपी विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए मौलाना के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्यवाही की मांग की।

जिलाध्यक्ष कन्नौजिया का कहना था कि मौलाना की टिप्पणी महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है। एक टीवी चैनल पर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल दोषी मौलाना द्वारा किए गया वो बर्दाश्त करने लायक नहीं है।संगठन की अंगूरी दहाड़िया, रीना दिवाकर, अर्चना मिश्रा, सीता देवी, संगीता पांडे, मनोरमा देवी, सोमवती आदि ने भी अपने अपनी बात रखी, और मौलाना पर कार्यवाही को लेकर जिलाध्यक्ष के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल