प्रयागराज: नाग पंचमी पर गुड़िया तालाब में उमड़ा आस्था का सैलाब, मेले में जुटी भारी भीड़

प्रयागराज: नाग पंचमी के पावन अवसर पर शंकरगढ़ के ऐतिहासिक गुड़िया तालाब पर मंगलवार को श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पारंपरिक मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जो दूर-दराज़ के गांवों और कस्बों से यहां पहुंचे थे। परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और बजरंगबली मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजन कर माथा टेका और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भक्तों ने मंदिर में दूध, दूर्वा, पुष्प और जल अर्पित कर विशेष पूजा की। मान्यता है कि यहां नाग पंचमी पर पूजा करने से सुख और रोग-मुक्ति की प्राप्ति होती है।पूरे परिसर में मेले जैसा माहौल रहा। झूले, खिलौनों और देसी सामान की दुकानों पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु पूजा के बाद मेले का आनंद लेते नजर आए।प्रशासन की ओर से सुरक्षा और सुविधा की समुचित व्यवस्था की गई थी। पुलिस बल ने भीड़ प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाई।शाम होते होते ऐतिहासिक गुड़िया तालाब परिसर भक्तिमय वातावरण और लोक रंगों से सराबोर रहा।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल