
जालौन : तहसील क्षेत्र के ग्राम भरसूड़ा में आने-जाने के लिए डामर रोड तो है, लेकिन पानी की निकासी हेतु कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण बरसात के दिनों में जल रोड पर भर जाता है। कास्तकारों ने दोनों ओर ऊंची बंदी डाल दी है, जिसके कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है और आम रास्ता पानी से क्षतिग्रस्त हो रहा है।
अगर रास्ता नष्ट हो गया, तो नौनिहालों, छात्रों और बीमार लोगों के आवागमन में भारी परेशानी उत्पन्न हो सकती है। उक्त संबंध में ग्रामवासियों ने प्रधान के साथ मिलकर मंगलवार को उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए आम रास्ते में भर रहे पानी की निकासी हेतु व्यवस्था कराए जाने की मांग की।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामजी, संजय सिंह, अनुराग यादव, आशीष कुमार, सौरभ, सुशील कुमार, पवन कुमार, नंदकिशोर, निर्दोष कुमार, नीलम चौधरी, शैलेंद्र कुमार, राजा बाबू, आशीष यादव, सत्य प्रकाश सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला
https://bhaskardigital.com/kendriya-vidyalaya-one-of-the-best-government/
8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें
https://bhaskardigital.com/cosmic-destruction-recorded-in-apep/











