मथुरा: महानगर में समस्याओं का अम्बार पर जनसुनवाई में पहुंची मात्र 19 शिकायत

  • वृंदावन, भूतेश्वर और जनरलगंज स्थित तीन कार्यालयों पर हुई जनसुनवाई

मथुरा: महानगर में समस्याओं का अम्बार है। जलभराव, साफ सफाई, सीवर, स्ट्रीट लाइट से लेकर कूडा उठान तक जनता परेशान है। बरसात के दिनों में यह परेशानी और बढ जाती है। इस सबके बावजूद लोग नगर निगम की जनसुनवाई में शिकायत करने से बचते हैं। मंगलवार को सुबह 10 बजे से भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त जग प्रवेश  द्वारा जनसुनवाई की गई एवं वृंदावन जोनल कार्यालय में अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक ने लागों की नगर निगम से जुडी शिकायतें सुनीं। जनरल गंज स्थित नगर निगम मथुरा वृंदावन कार्यालय में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार जी द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में नगर आयुक्त द्वारा सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान सिटी जोन में कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से दो स्वास्थ्य विभाग, एक जलकल विभाग, एक स्ट्रीट लाइट से संबंधित एवं संबंधित एक निर्माण विभाग से संबंधित थी। जिनमें से एक शिकायत का निस्तारण करा दिया गया है जो की मेन होल की सफाई से संबंधित थी। भूतेश्वर जोन में कल छह प्राप्त हुई जिनमें से चार अतिक्रमण से संबंधित, एक भंडारे की परमिशन लेने से संबंधित एवं एक निर्माण से संबंधित है। वृंदावन जोन में कुल आठ शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से पांच निर्माण से संबंधित, दो स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एवं एक जलकल पानी की समस्या संबंधित शिकायत प्राप्त हुयी।

कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त हुयी शिकायत का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये। जनसुनवाई में सौरभ सिंह अपर नगर आयुक्त, राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त, कल्पना सिंह चौहान सहायक नगर आयुक्त, अनुज कौशिक सहायक नगर आयुक्त, मोहम्मद अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल, गोपाल बाबू गर्ग नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नरेंद्र कुमार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, अमरेंद्र गौतम अधिशासी अभियंता निर्माण शैलेश सिंह अवर अभियंता विद्युत यांत्रिकी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल