महराजगंज : छात्र का बैग व मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया


महराजगंज : छात्र का बैग व मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के नाहरपुर दुगौली निवासी कल्लू प्रजापति ने थाने पर सूचना दी कि उसका पुत्र मंगलवार की सुबह कोचिंग पढ़कर साइकिल से वापस अपने घर आ रहा था। दुगौली स्थित नहर के पुल के पास सड़क के किनारे उसने अपनी साइकिल खड़ी कर उस पर बैग और मोबाइल फोन रख दिए और लघुशंका करने लगा।

इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाश उसके लड़के का बैग और मोबाइल चोरी करके राजा बाजार की तरफ भाग निकले। सूचना पर एसआई मुरलीधर राव ने पुलिस टीम के साथ कांबिंग की और बाइक सवार बदमाशों को रोककर तलाशी ली, तो उनके पास से छात्र का बैग, मोबाइल फोन और बैग में रखा 650 रुपये नगद बरामद हुआ।

जांच में पता चला कि बदमाश थाना क्षेत्र के लमहन निवासी फैजान और नमनम हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में उम्मीद जगी है कि राह चलते सामान झपटने की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला
https://bhaskardigital.com/kendriya-vidyalaya-one-of-the-best-government/

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें
https://bhaskardigital.com/cosmic-destruction-recorded-in-apep/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें