जालौन: एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत किसानों का सम्मान, 150 कृषक हुए सम्मानित

जालौन : ग्राम सुढार सालाबाद में मंगलवार को ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के तहत पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट, कृषक सम्मान एवं सहजन भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन और विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश तथा जिला उद्यान अधिकारी परवेज़ खान रहे।

इस अवसर पर जिले भर में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने वाले करीब 150 किसानों को प्रणाम पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सहजन और फलदार पौधों का भंडारा भी आयोजित किया गया।

अतिथियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे बड़ा संकल्प है। किसानों ने यह साबित कर दिया है कि सामूहिक प्रयासों से हरियाली को और बढ़ाया जा सकता है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिकिशोर शुक्ला, डिप्टी रेंजर मुबारक अली, वन दरोगा महेश प्रसाद, वन दरोगा कु. माधुरी, वन रक्षक अजीत कुमार, पुनीत कुमार और जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला
https://bhaskardigital.com/kendriya-vidyalaya-one-of-the-best-government/

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें
https://bhaskardigital.com/cosmic-destruction-recorded-in-apep/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल