बस्ती: रमहटिया गांव में दो घरों में बड़ी चोरी, नकदी और लाखों के जेवरात साफ

बस्ती: मुकामी थाना क्षेत्र के रमहटिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए तीन लाख नकद व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामियों की तहरीर पर छावनी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रमहटिया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। भगवान प्रसाद वर्मा के घर में छत के रास्ते आंगन में लगी सरिया काटकर चोर घर में घुस गए और कमरों का दरवाजा खोलकर अलमारी तोड़ दी। वे उसमें रखे नगदी व जेवर लेकर फरार हो गए। जब परिजन सुबह जागे तो घर में सामान बिखरा देख भौचक्के रह गए और अलमारी में रखे सामान को देखा तो उसमें रखे तीन लाख रुपये नकद, 15 ग्राम की सोने की चेन, एक झुमकी, एक झाला, एक अंगूठी और तीन जोड़ी पायल गायब थी।

उन्होंने अपने बड़े भाई शिव प्रसाद वर्मा के घर जाकर चोरी की सूचना दी। जब उन्होंने अपना घर देखा तो वे भी हैरान रह गए। दरवाजा खोला तो उनके भी घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी में रखे दो जोड़ी मंगलसूत्र, माथ बिंदिया, हार, चार सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी नथ नाक की नथुनी, छह पीस कील, बच्चे की लॉकेट और फीस जमा करने के लिए रखे गए चालीस हजार रुपये नकद गायब थे।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। डायल 112 के अलावा थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद व चौकी प्रभारी विक्रमजोत शशि शेखर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलाई गई। मौके पर फोरेंसिक टीम तमाम साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला
https://bhaskardigital.com/kendriya-vidyalaya-one-of-the-best-government/

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें
https://bhaskardigital.com/cosmic-destruction-recorded-in-apep/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल