गोडा : पूर्व डीएम राम बहादुर यूपी ओलंपिक के एसोसिएट उपाध्यक्ष बने

गोंडा : जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को गति देने व अतिक्रमण हटवाने में माहिर पूर्व डीएम राम बहादुर को यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पद की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें गोंडा जिले का प्रभारी बनाया गया है।

गोंडा में डीएम रहते हुए सबका साथ, सबका विकास का नारा बुलंद करते हुए पूर्व डीएम राम बहादुर ने मुख्यालय से अतिक्रमण हटवाया और चकमार्गों का कायाकल्प कराया। गांव में बैठक कर ग्राम प्रधानों को सम्मान दिया और शहर से लेकर गांव तक अतिक्रमण हटवाया। पौधरोपण में “एक कदम पौध की ओर” को बढ़ावा दिया। वे पहले ऐसे डीएम रहे जो प्रार्थनापत्रों पर शिकायतकर्ता को एक प्रतिलिपि पत्र भी देते थे, जो बहुत मददगार साबित हुआ।

खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह सरकार का एक अहम कदम साबित होगा। इस एसोसिएशन के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक हैं, प्रेसिडेंट विराज दास जी, कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत सहगल, महासचिव आनंदेश्वर पांडेय व कोषाध्यक्ष सैयद रफत हैं, जिनके प्रति राम बहादुर ने दिल से आभार व्यक्त किया। डीएम को प्रभार मिलने पर गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों ने बधाई दी है।


ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें