
- चुनाव में 85 फीसदी पड़े थे वोट
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ और महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा निर्वाचित हुए।अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। राकेश पांडेय को 2121 मत मिल, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सीपी को 1928 वोट मिले। अशोक सिंह को 1734 मतों से ही संतोष करना पड़ा। बबुआ ने 193 मतों से जीत दर्ज की। चौथे स्थान पर रहे वीर सिंह को 1003 मत मिले। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव ने जीत के बाद अधिवक्ता हित में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रभाशंकर मिश्रा को 522, अमित श्रीवास्तव को 316, अविनाश चंद्र तिवारी को 223, सुरेशचंद्र पांडेय को 163, संतोष कुमार त्रिपाठी को 143, लालधारी राजभर को 103, देवी प्रसाद सिंह को 33 वोट मिले। 25 मत अवैध घोषित किए गए जबकि 18 मतपत्र खाली छोड़ दिए गए थे और किसी के नाम के आगे टिक का निशान नहीं लगा था। इसी तरह महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा ने 2885 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राय साहब यादव को 937 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। राय साहब को 1948 मत मिले। इसी तरह संतोष मिश्रा को 1149, धर्मेंद्र प्रताप सिंह को 851, शशि प्रकाश सिंह को 649, जमील अहमद आजमी को 329, उदय शंकर तिवारी को 317 और हरिंद्र प्रसाद को 146 मत मिले। 21 मत अवैध घोषित किए गए जबकि 37 मतपत्र खाली मिले।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष, सचिव समेत 28 पदों के लिए कुल 201 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करीब 85.74 प्रतिशत मतदाताओं ने मतपेटियों में कैद कर दिया है। मतपत्रों की छटाई का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन के लिए बुधवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में कुल मतदाता 9718 में से 8337 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
अध्यक्ष के 11, सचिव के आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नौ और कोषाध्यक्ष के लिए 14 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी। संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 13, लाइब्रेरी सचिव के लिए सात, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए 13 और संयुक्त सचिव महिला के पद पर पांच उम्मीदवारों ने दावेदारी की है, जबकि उपाध्यक्ष के पांच पदों पर 42 और कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों के लिए 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/