शाहजहांपुर : पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा, डीएम ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार सहित जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य पत्रकारों और जिला प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखते हुए प्रेस की स्वतंत्रता को सुरक्षित बनाए रखना था। शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में गठित इस स्थायी समिति की बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं और सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में पत्रकारों ने अवैध रूप से प्रेस लिखे वाहनों की भरमार और उनके दुरुपयोग की ओर ध्यान आकर्षित किया। यह आशंका व्यक्त की गई कि ऐसे वाहनों का उपयोग असामाजिक तत्व भी कर सकते हैं, जिससे वास्तविक पत्रकारों की छवि धूमिल होती है। इस पर जिलाधिकारी ने सघन जांच के निर्देश दिए। साथ ही, व्हाट्सएप ग्रुपों में पत्रकारों को उनके परिचय पत्र की जांच के बाद ही शामिल करने की बात कही गई।

चुनाव या बड़े आयोजनों के समय अनधिकृत पत्र प्रेस कार्ड के बिना प्रवेश की समस्या पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, चिकित्सा के लिए पत्रकारों को वरीयता के आधार पर हेल्प डेस्क बनाने हेतु सुझाव दिया गया, जिससे उन्हें इलाज में सुविधा मिल सके।

पत्रकारों पर रिपोर्ट दर्ज करने से पहले सीओ स्तर से जांच कराने का भी सुझाव दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार के दबाव में आकर पत्रकारों के विरुद्ध अनुचित कार्रवाई न हो। ‘प्राइम न्यूज’ के रिपोर्टर कमल सिंह से संबंधित मामले को भी बैठक में उठाया गया, जिसमें सुरक्षा हेतु दो पुलिसकर्मी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

बैठक के समापन पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि सभी कार्यालयों एवं जनप्रतिनिधियों को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से शासकीय योजनाओं एवं जनहित के क्रियाकलापों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई।


ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल