
- बिजली चिंता का दिखावा कर रही कांग्रेस,सपा
लखनऊ: कांग्रेस का लंबा समयकाल सर्वत्र अंधकार और उसे मिटाने के लिए मात्र टिमटिमाते दिए का था। नीम के तेल का दिया और मिट्टी के तेल की ढेबरी में भारत की कई पीढ़ियों ने अपना जीवन बिता दिया। कांग्रेस अब यह सब भूल गयी है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बिजली को लेकर जताई जा रही चिंता पर यह पलटवार किया।
उन्होनें समाजवादी पार्टी को बिजली के मामले में आडे हाथों लेते हुए एक्स पर लिखा कि अंधेरे और अंधेरगर्दी से भरे समाजवादी पार्टी के चार-चार शासनकाल के बाद 2012-17 में बिजली की औसत पीक डिमांड 13000मेगावाट थी जबकि पिछले तीन वर्षों का औसत है 30000 मेगावाट यानी कि आपका अढ़ाई गुना। आज यूपी लगातार तीन वर्षों से देश में सबसे ज़्यादा विद्युत आपूर्ति करने वाला प्रदेश बना है। जो पहले निचले पायदान पर होता था। 2017 की अपेक्षा लगभग दो गुने से ज़्यादा उपभोक्ताओं को आज बिजली दी जा रही है।
आपके समय के छोड़े गए लगभग 1.50 लाख मजरों का विद्युतीकरण अब किया गया है। इसी प्रकार की ऐतिहासिक वृद्धि ट्रांसमिशन क्षेत्र में हुई है। 2017 में बड़े उपकेंद्रों की कुल क्षमता 39000 एमवीए थी जो 2022 में बढ़कर 1लाख एमवीए हुई और आज 2025 में यह 2 लाख एमवीए है. यानी कि आपके समय की लगभग 6 गुनी। सपा के समय के छोड़े हुए 1.59 लाख किमी जर्जर तार पिछले तीन वर्ष में बदले गए हैं। लटकते-टूटते 29 लाख खंभों को नए खंभों से तीन साल में ही बदला गया है।
आपके समय बिजली के तार और खंभे थे ही कम और जहाँ थे वहाँ बच्चों के झूला झूलने और गृहस्थों के लिए कपड़ा सुखाने के ही काम आते थे। अब उनमें बिजली निरंतर दौड़ती है।
सपा व कांग्रेस के लिए उन्होंने अंत में एक्स पर लिखा
आईना जब भी उठाया करो
पहले देखो, फिर दिखाया करो।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/