एसडीएम रिंकू सिंह राही ने वकीलों के सामने लगायी उठक बैठक, एक दिन पहले मुंशी से लगवाई थी, फिर खुद…

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुवायां के नवागत एसडीएम रिंकू सिंह राही मंगलवार को एक अलग ही अंदाज में नज़र आए। चार्ज संभालने के महज एक दिन बाद ही उन्होंने तहसील परिसर में खुले में पेशाब कर रहे एक वकील के मुंशी को पकड़ लिया और उसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। यही नहीं, वकीलों के विरोध के बाद उन्होंने खुद भी सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक लगाकर प्रशासनिक जवाबदेही का संदेश दे डाला।

खुले में पेशाब कर रहा था मुंशी, एसडीएम ने लगवाई उठक-बैठक

सोमवार रात पदभार ग्रहण करने के बाद रिंकू सिंह राही मंगलवार को जब पहली बार तहसील पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति (वकील का मुंशी) दीवार के पास खुले में पेशाब कर रहा है। एसडीएम ने फौरन उसे फटकार लगाई और खुले में शौच पर नाराज़गी जताते हुए उसे सज़ा के तौर पर सार्वजनिक तौर पर उठक-बैठक लगवाई।

वकीलों ने जताया विरोध, एसडीएम ने खुद को बताया दोषी

एसडीएम की इस कार्रवाई पर कुछ वकीलों ने ऐतराज जताते हुए कहा कि तहसील परिसर के शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं, ऐसे में लोग कहां जाएं? इस पर रिंकू सिंह राही ने प्रशासनिक विफलता को स्वीकारते हुए कहा कि शौचालय की स्थिति सुधारना उनकी जिम्मेदारी है। इसके बाद उन्होंने खुद भी कान पकड़कर सबके सामने उठक-बैठक लगाकर अपनी गलती स्वीकारी, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

पूरे परिसर का निरीक्षण, बच्चों की पढ़ाई पर भी चिंता

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने तहसील के तमाम दफ्तरों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी नीतियों को प्राथमिकता से लागू करें। इस बीच उन्होंने परिसर में घूम रही एक बच्ची को रोककर उसके माता-पिता को बुलवाया और सवाल किया कि स्कूल के समय में बच्ची तहसील में क्यों घूम रही है। उन्होंने पिता से गलती मानने को कहा और चेतावनी दी कि बच्ची को अगले दिन से स्कूल भेजा जाए।

ग्रामीणों से सीधा संवाद: बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप

एसडीएम राही ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए नई पहल करेंगे। इसके तहत प्रत्येक गांव का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे। समस्याओं के समाधान की जानकारी भी इसी ग्रुप में दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है या दुर्व्यवहार करता है, तो ग्रामीण उसकी स्टिंग कर सकते हैं और वीडियो भेजने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उदाहरण बने रिंकू राही

एसडीएम रिंकू सिंह राही के इस अलग अंदाज और जवाबदेही भरे रवैये की तहसील परिसर में काफी चर्चा है। जहां एक ओर उन्होंने सख्ती दिखाई, वहीं अपने ऊपर जिम्मेदारी भी ली, जो आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें