
लखनऊ: लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में आज महिलाओं के लिए ब्रेस्ट अर्ली कैंसर स्क्रीनिंग मशीन का शुभारंभ हुआ। यह मशीन रोटरी क्लब, लखनऊ द्वारा अस्पताल को भेंट की गई है इस मशीन का उद्घाटन श्रीमती रश्मि सिंह, आईएएस (भारत सरकार की वरिष्ठ अधिकारी) द्वारा किया गया।
निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और रोटरी क्लब का आभार जताया डॉ. गुप्ता ने बताया कि इससे महिलाओं को स्थानीय स्तर पर जल्दी जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय त्रिपाठी ने भी इसे महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अहम कदम बताया इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों ने भी इस पहल की सराहना की।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/