
- कारेदेव बाबा मंदिर के पास फंदे से झूलता मिला शव, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
बाराबंकी: जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर जमरवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कारेदेव बाबा मंदिर के समीप एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर की ओर निकले तो उन्होंने शव को फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर लोनी कटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश शुरू की। युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की छानबीन की जा रही है।
इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों में दहशत के साथ-साथ तरह-तरह की चर्चाएं भी व्याप्त हैं। पुलिस द्वारा मौके की फोटोग्राफी कराई गई है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/