बाराबंकी: लोनी कटरा क्षेत्र में चोरों का तांडव, दो घरों में सेंधमारी कर नगदी व जेवरात उड़ाए

  • लोनी कटरा क्षेत्र में चोरों का तांडव, दो घरों में सेंधमारी कर नगदी व जेवरात उड़ाए
  • असरफपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो स्थानों को बनाया निशाना, क्षेत्र में बढ़ी दहशत

बाराबंकी: जनपद के थाना लोनी कटरा क्षेत्र अंतर्गत असरफपुर गांव में चोरों ने बीती रात तांडव मचा दिया। अज्ञात चोरों ने गांव के दो अलग-अलग स्थानों पर धावा बोलते हुए ताले तोड़कर घरों में घुसपैठ की और नकदी व कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवारों के अनुसार, घटना देर रात की है जब सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने पहले मुख्य दरवाजों के ताले तोड़े फिर अलमारियों से नगदी और जेवरात निकाल लिए। सुबह होने पर चोरी की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही लोनी कटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस द्वारा फिंगरप्रिंट टीम को भी बुलाया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस गश्त में ढिलाई के चलते चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन से ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें