गाजियाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की ट्रेन से मौत, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद : मसूरी थाना क्षेत्र के आध्यात्मिक रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर एक 34 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल, महिला की पहचान रफीकाबाद निवासी सुमैया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रफीकाबाद में अपने पति एहतेशाम के साथ रहने वाली 34 वर्षीय महिला सुमैया जब रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आ गई।

ट्रेन की टक्कर से वह पटरी से दूर जाकर गिरी, जिसे स्थानीय लोगों ने ट्रैक के किनारे किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का पंचनामा भरकर पहचान के प्रयास शुरू किए।

महिला की पहचान सुमैया के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला
8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें