संसद में गरजे ओवैसी : ‘किस मुंह से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे हैं?’ – एशिया कप को लेकर सरकार पर निशाना…देखें VIDEO

नई दिल्लीः एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान एशिया कप में पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के मैच खेलने पर सवाल उठाया। है ओवैसी ने लोकसभा में सोमवार को कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब भारत-पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद कर चुके हैं, जब दोनों देश आपसी व्यापार बंद कर चुके हैं तो क्या हमें शर्म नहीं आती कि हम उस मुल्क के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे हैं जहां के आतंकियों ने हमारे देश के 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

क्या हुकूमत का जमीर जिंदा है-ओवैसी

ओवैसी ने कहा, ‘वजीर-ए-आजम ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है। मेरा हुकूमत से सवाल है कि जिन बेकसूर इंसानों को बैसारी की वादी में मारा गया था, क्या आपका जमीर इस बात का इजाजत देता है कि आप ट्रेड बंद कर दिए, पाकिस्तान का विमान हमारे एयरस्पेस में नहीं आ सकता, उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती, ट्रेड खत्म हो चुका है, लेकिन आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है, किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे।’

पहलगाम में मरने वालों के परिजनों से सरकार क्या कहेगी?

ओवैसी ने कहा, ‘भारत ने सिंधु जल संधि को खत्म कर चुका है। हमने पाकिस्तान को जाने वाले 80 फीसदी पानी को रोक लिया है। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। लेकिन आप क्रिकेट मैच खेलेंगे। मैडम, मेरा जमीर गवारा तो नहीं करता कि मैं मैच को देखूंगा। क्या इस हुकूमत में हिम्मत है कि उन 25 मरने वालों को फोन करके कहेंगे कि अब तो हमने ऑपरेशन सिंदूर में पहलगाम हमले का बदला ले लिया…अब तुम पाकिस्तान का मैच देखो।’

चार चूहे कैसे भारत में घुसे और हमला किया?

ओवैसी ने सरकार से सवाल किया कि साढ़े सात लाख हमारे पास सैनिक हैं, लेकिन ये चार चूहे कैसे हमारे घर में घूसकर हमला कर दिए? सुरक्षा व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है, उपराज्यपाल पर जिम्मेदारी है तो बर्खास्त कीजिए। आईजी पर आती है तो एक्शन लीजिए। पुलिस पर जिम्मेदारी आती है तो एक्शन लीजिए। जवाबहदेही तो तय करनी पड़ेगी।बता दें कि एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया। भारत और पाकिस्तान को एक टूर्नामेंट के लिए बने दो ग्रुपों में से एक ही में रखा गया है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को ग्रुप चरण में एक दूसरे का सामना करेंगी। इसमें दोनों टीमों के बीच दो और मैच की संभावना है।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल