
बस्ती: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
मामला हर्रैया थाना क्षेत्र के लबदहा गांव का है, जहां निवासी दीपचंद की पत्नी श्रीमती नेहा गुप्ता (उम्र लगभग 20 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना मृतका के पिता राम अवतार पुत्र राम कृपाल, निवासी ग्राम महुआ लखनपुर द्वारा पुलिस को दी गई थी।
शिकायत के आधार पर हर्रैया थाने में अभियोग संख्या 210/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 85/80(2) BNS और 3/4 डीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के बाद नामजद अभियुक्त दीपचंद पुत्र आदित्य राम गुप्ता और श्रीमती इंद्रावती पत्नी आदित्य राम गुप्ता को मुखबिर की सूचना पर केशवापुर रोड, संसारीपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/